कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गतयूपीएससी,यूपीपीएससी, एनईईटी, जेईई, एनडीए/सीडीएएस, बैंक, एसएससी,रेलवे की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है, जिसका संचालन बुद्धा इण्टरमीडिएट कालेज, कुशीनगर के कमरा नं० 23 व 24 में किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में छात्र / छात्राओं को अध्यापन हेतु अतिथि शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है जिसके तहत प्रति लेक्चर मानदेय प्राप्त कराया जायेगा ।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने इच्छुक अध्यापक / अध्यापिकाएं जिन्हें काम्पटेटिव परीक्षाओं में पढ़ाने का अनुभव है, को सूचित करते हुए बताया है कि अध्यापन कार्य करने हेतु अपना आवेदन नीचे दिए गये लिंक / बार कोड के माध्यम से कर सकते है। फिर चयन समिति के माध्यम से शैक्षिक कौशल, अनुभव व बच्चों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर चयन किया जायेगा। अद्यतन 31मई तक आवेदन किया जा सकता है। अभ्युदय क्लासेज का संचालन 15 जून 2023 से किया जायेगा । आवेदन हेतु नीचे दिए गये लिंक का उपयोग किया जा सकता है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस