July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वयं नालियां साफ करने को मजबूर ग्रामीण, नही आता सफाई कर्मी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) विकास खंड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजीतबोझा में नालियों की सफाई न होने के कारण हल्की बारिश होने से गांव की सड़कें जलमग्न हो गयी। जिससे ग्रामीणों को जलभराव की वजह से आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। ग्राम पंचायत रंजीतबोझा में पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 15 वर्ष पहले चकिया रोड से गांव के बाहर तक डामर रोड बनवाईं गयी थी। परन्तु अब यह रोड पुरी तरह जर्जर हो चुकी है। कुछ दिन पहले इस मार्ग पर एक दो बार चकतियां लगाकर मरम्मत की गई थी। कुछ दिन में फिर रोड में गड्ढे में तब्दील हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव के सफाई कर्मी सुरेश कुमार द्वारा नालियों की सफाई लगभग 6 महीने में एक बार दिहाड़ी मजदूर लगाकर सफाई करवा देते हैं। कभी-कभी तो नाली सफाई के अभाव में जाम हो जाती है। जिसे ग्रामीणों को स्वयं नालियों की सफाई करनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है हम लोगों ने कई बार इसकी शिक़ायत ब्लॉक मुख्यालय पर जाकर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) असफाक अहमद से किये, लेकिन उनके द्वारा यही कहा गया कि दो तीन दिन में सफाई करा दी जाएगी। गांव में गंदगी होने की वजह से इस समय गांव में चेचक की बीमारियां भी फैली हुई है। इससे ग्रामीण बहुत परेशान हैं।