
पुलिस के हत्थे चढ़ा ब्राउन शुगर का कारोबारी तथा कथित मुसलमान
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
नशे के काले कारोबार में लंबे समय से लिप्त पेशेवर ब्राउन शुगर कारोबारी मोहम्मद मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर, लाख चालाकियों के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार कारोबारी के कब्जे से पुलिस ने 185 पुड़िया (37.22ग्राम) ब्राउन शुगर, बिक्री के 1640 रुपए तथा धंधे में प्रयुक्त बाइक बरामद करने का दावा किया है। यह कामयाबी मुबारकपुर पुलिस के हाथ लगी बताई गई है।
बताते हैं कि मुबारकपुर कस्बा स्थित पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को तड़के रात्रि गश्त कर वापस पुलिस चौकी वापस लौट रहे थे कि रास्ते में इस्लामपुरा मोहल्ले से गुजरते समय एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास मौजूद बाइक सवार पुलिस देख अपनी बाइक स्टार्ट कर शाहगढ़ की ओर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस उसका पीछा करने लगी, घबराहट में युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। पीछे लगी पुलिस ने उसे काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 185 पुड़िया हेरोइन तथा 1640 रुपए की बरामदगी के साथ पुलिस ने उसकी बाइक भी कब्जे में ले लिया। पकड़ा गया मोहम्मद मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर पुत्र वशीर अहमद स्थानीय पूरा दुल्हन इलाके का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ हत्या,चोरी एवं मादक पदार्थ कारोबार सहित लगभग आठ मुकदमे मुकामी थाने में दर्ज बताए गए हैं। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!