
स्टाम्प कमी के मामलों में जमा करायी गयी रू. 19 लाख 78 हज़ार 470 धनराशि
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा 18 राजस्व वाद, स्टाम्प से सम्बन्धित 10 तथा चकबन्दी से सम्बन्धित 01 वाद कुल 29 वादों का निस्तारण किया गया। स्टाम्प कमी से सम्बन्धित वादों का निस्तारण करते हुए डीएम मोनिका रानी द्वारा धनराशि रू. 19 लाख 78 हज़ार 470 जमा कराया गया। लोक अदालत में नियत वादों में पक्षों के अधिवक्ता व जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अजय शर्मा व विशेष शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) अतुल गौड़ मौजूद रहे।
More Stories
सहभागिता योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें – डीएम
छात्रवृत्ति योजना के लिए समय सारिणी जारी
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें