July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

टेलर ट्रक की चपेट मे आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) भारत नेपाल सीमा पर स्थित नेपाली जमुना पुलिस चेक पोस्ट के निकट एक माल वाहक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नेपालगंज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाका पुलिस कार्यालय ने ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है, मालवाहक टेलर ट्रक संख्या पी.बी. 05 ए.क्यू. 9949 भारत से सामान लेकर आया था, और रुपईडीहा से नेपालगंज जा रहा था तभी नेपाली जमुनहा पुलिस चेक पोस्ट के निकट नेपाली कस्टम कार्यालय के आगे बाइक सवार यासिर अली अंसारी 19 वर्षीय निवासी बांके जिले के नेपालगंज वार्ड नंबर 16 जैसपुर जैसे कस्टम कार्यालय से आगे निकला वैसे उक्त टेलर ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको पुलिस व ग्रामीणों की मदद से नेपालगंज नर्सिंग होम पहुंचा कर भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।