महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)l पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार में शिक्षक छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक खंड के शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि सरकारें हमेशा शिक्षकों के विरोध में कार्य करती रही हैं और उनके लंबे समय से चले आ रहे मांग को पूरा नहीं कर रही है शिक्षक संघ शिक्षकों के संघर्ष के क्षेत्र में न अभी हारा है और न अभी थका है पूरे प्रदेश का शिक्षक संघर्ष के लिए तैयार हैं। प्रत्येक दशा में पुरानी पेंशन को बहाल कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनपीएस के नाम पर सरकार के द्वारा की जा रही कटौती में गंभीर घोटाला किया जा रहा है। शिक्षकों के एनपीएस कटौती का सही लेखा-जोखा नहीं रखा जा रहा है और इसमें गंभीर वित्तीय अनियमितता की जा रही हैं। विद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है उन्हें सुगम अवकाश की सुविधा नहीं दी जा रही है। सरकार द्वारा लम्बे समय से शिक्षकों के स्थानांतरण की बात की जा रही है लेकिन अभी भी इसे कार्य रूप नहीं दिया जा रहा है। इसके पूर्व विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने शिक्षक विधायक को विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्हें शिक्षक समाज का गौरव बताते हुए उनके संघर्षों की सराहना किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि कि ध्रुव कुमार त्रिपाठी शिक्षक दल के नेता के रूप में लगातार शिक्षकों की आवाज को सदन और सरकार के समक्ष रखते रहे हैं। इन्होंने अपने संघर्ष के बलबूते शिक्षको को कई प्रकार की उपलब्धियां दिलाया है।
डा शुक्ल ने विद्यालय की शिक्षा क्षेत्र में हाल के वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों को भी बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोरखपुर जनपद के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में ध्रुवकुमार कुमार त्रिपाठी ने हमेशा शिक्षकों से जुड़े हुए मुद्दों को सदन में उठाया है और उसके लिए संघर्ष भी करते रहे हैं।महराजगंज के जिला मंत्री विजय प्रताप सिंह ने माध्यमिक स्कूलों की स्थिति का वर्णन करते हुए कहा कि सरकारी सहायता न मिलने के बावजूद ये विद्यालय लगातार अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रबंध समिति से जुड़े हुए संतोष कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है और शिक्षक प्रतिनिधि उन सभी के संरक्षक होते हैं। यह सभी लोग मिलकर समाज को अच्छी दिशा और शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर दृष्टि प्रस्तुत करते हैं।
इस अवसर पर गोरखपुर जनपद के कोषाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र वरिष्ठ शिक्षक नेता शिक्षक कौशलेश सिंह, बागीस विद्यालय के शिक्षक डा अंशुमान त्रिपाठी,कन्हैया लाल यादव, परमेन्द्र वर्मा ,सौरभ पाठक, दिग्विजय यादव , दीपंकर पाण्डेय, विनोद कुमार सिंह, अजीत श्रीवास्तव ,आनंद सोनी, रामनारायण, अवधेश कुमार, दिलीप गुप्ता ,अजय सैनी ,रवि प्रकाश द्विवेदी , सोनू बाबा ,शैलजा पाण्डेय, प्रीति सिंह, सारिका पाण्डेय, नूतन मिश्रा ,रीता यादव , अजय, यादव ,दिलीप कुमार गुप्ता बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश तिवारी ,राजेश श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर शिक्षक विधायक का स्वागत किया । कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा 2023 में कक्षा 10 के उच्चतम अंक प्राप्त किये हुए 5 छात्र-छात्राओं तथा कक्षा 12 में उच्चतम अंक प्राप्त किए हुए 5 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज