
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की बखिरा पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी राजाराम पर वादी की मामी का पर्स एवं चेन छीनने का आरोप लगाया गया है। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश पर जिले में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में बखिरा पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी राजाराम पुत्र शंकर ग्राम बभनी थाना बखिरा का रहने वाला है । प्रकरण में श्याम सिंह पुत्र भगवत सिंह निवासी बभनी ने अभियोग पंजीकृत कराया है।
वादी का आरोप है कि दिनांक एक मार्च 2023 को रास्ते में मोटर साइकिल रोक कर गाली देते हुए मारपीट करके जान से मारने की धमकी दिया । इतना ही नहीं वादी की मामी से पर्स में रखे रुपए एवं चेन छीन लिया। थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि आरोपी को उप निरीक्षक संजय यादव ने गिरफ्तार किया।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न