देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर गत बुधवार को जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में संचालित 5-5 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 16 ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने ब्लॉकों में औचक निरीक्षण कर मिड डे मील मैन्यू के अनुसार मिलने वाले भोजन की जांच की। बुधवार को तहरी एवं दूध का वितरण विद्यार्थियों में किया जाता है, जिसका निरीक्षण किया गया। समस्त 80 विद्यालयों में वितरित होता मिला। बुधवार को प्राथमिक विद्यालयों में 150 एमएल तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 200 एमएल दूध प्रत्येक विद्यार्थी को देने का प्राविधान है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की विद्यालयों में मैन्यू के अनुसार प्रत्येक सोमवार या बुधवार को फल व दूध का वितरण अध्ययनरत छात्रों में अनिवार्य रूप से कराया जाता है। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी की समिति उक्त मेन्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराती है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती