July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में शामिल कार्मिकों को मानदेय प्रदान किये जाने की स्वीकृति

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) निर्मला फौजदार ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में शामिल कार्मिकों को मानदेय प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० के पत्र संख्या 217/रा0नि0आ0/लेखा/2023, 27 मार्च, 2023 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को मानदेय का भुगतान किये जाने हेतु आवंटन किया गया है, जिसमें से ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जिनके बैंक खाते कार्यालय में उपलब्ध थे, को मानदेय हेतु रू0 16,68,500/- का भुगतान किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण मानदेय वितरण हेतु अवशेष धनराशि रू0 31,85,000/- को जिला मजिस्ट्रेट के चालू खाते में जमा करा दिया गया था, उपरोक्त धनराशि का भुगतान सम्बन्धितों को किया जाना है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद-आगरा के समस्त विभागाध्यक्षों/ कार्यालयाध्यक्षों से आग्रह किया है कि अपने अधीनस्थ ऐसे अधिकारी/कर्मचारी, जिन्होने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी/तृतीय श्रेणी/चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्य किया हो, उनके नामों सहित बैंक खातों का विवरण तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) आगरा में उपलब्ध करायें।