July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संत कबीर के आदर्शों, समता, सद्भावना एवं समरसता की स्थापना और शोध को बढ़ावा देने के लिए ‘संत कबीर अकादमी’ का निर्माण कराया: सीएम योगी

योजनाओं को गरीबों एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है: मुख्यमंत्री

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में अपील करने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई हैl तब से प्रदेश का माहौल बदल गया है, पूर्ववर्ती सरकार में हर तरफ गुंडा और माफियाओं का राज कायम थाl रंगदारी तथा गुंडा टैक्स जबरजस्ती वसूले जाते थेl आम जनता का सड़क पर चलना दूभर हो गया थाl हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त थाl लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में गुंडों और माफियाओं पर नकेल कसते हुए सुशासन, भय, भूख, भ्रष्टाचार को समाप्त करते हुए विकास की पटरी पर लाने के कार्य किया जा रहा हैl
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं बिना भेदभाव, जाति-पाति जैसे कुंठित विचारधाराओं से ऊपर उठ कर सबको उसका लाभ मिल रहा हैl
जनपद मुख्यालय खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल परिसर में दोपहर लगभग 12:00 बजे पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि यहीं पास में मुंडेरवा चीनी मिल है जो काफी दिनों से बंद पड़ी थीl यहां काश्तकारों के ऊपर गोलियां भी चली मेरी सरकार सत्ता में आई तो बंद मिल को हटाकर के नए मिल का निर्माण कराते हुए गन्ना पेराई शुरू किया और किसानों के बकाया धनराशि खातों में भेजा गयाl
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज यह बड़े सौभाग्य की बात है कि मैं संत कबीर की धरती पर आकर जनसभा को संबोधित कर रहा हूं यह वही जगह है यहां आज के 600 वर्ष पहले लोग यहां रहना नहीं पसंद करते थेl किवदंती के अनुसार बताया जा रहा था कि यहां के मरने वाले लोग नरक में जाते थे, ऐसे समय में संत कबीर दास ने रामै कौन निहोरा कहते हुए अपने संप्रदाय का प्रचार-प्रसार करते हुए संत कबीर नगर की धरती मगहर पहुंचकर लोगों को ढाई आखर प्रेम का पाठ पढ़ायl उनकी परिनिर्वाण स्थली मेरे से पहले सरकारों द्वारा हमेशा उपेक्षा का शिकार हुआ थाl लेकिन जब से मेरी सरकार आई है यहां पर्यटन के मद्देनजर शोध संस्थान, संत कबीर अकादमी का निर्माण करा दिया गया और आज विश्व से आने वाले पर्यटक संत कबीर के जीवन कृतियों को अंगीकार करते हुए एक संदेश को लेकर अपने देश में जाते हैंl
हमारी सरकार हमेशा सबका विकास सबका विश्वास सबके साथ चलने के लिए लोक कल्याणकारी योजनाओं को बनाती है और उसको अंतिम पायदान तक पहुंचाने की कोशिश करती है यह तभी संभव है जब डबल इंजन के साथ-साथ ट्रिपल इंजन की सरकार आप लोग बनाएंगेl नगर पालिका नगर निकाय में सभी लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हुए पार्टी के प्रत्याशियों को आने वाले 11 मई के आम चुनाव में नगर पालिका खलीलाबाद के चेयरमैन पद प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा, नगर पंचायत हरिहरपुर से रविंद्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही, नगर पंचायत मगहर से संगीता वर्मा, नगर पंचायत मेहदावल से अंजना पांडेय, धर्मसिंहवा प्रतिनिधि अजीत निषाद सभी प्रत्याशियों के पक्ष में कमल चुनाव निशान को वोट देते हुएl ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं ताकि आप नगर स्मार्ट सिटी के नाम से जानने के लिए लोग मजबूर होंl
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य राज मंत्री डॉक्टर संजय निषाद, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सांसद इं. प्रवीण कुमार निषाद, खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी, मेहदावल विधायक अनिल कुमार तिवारी तथा धनघटा विधायक गणेश चौहान,पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष राम ललित चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, समीर सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय सहित हज़ारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहेl