
भागलपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l ग्राम पंचायत भागलपुर में पिच सड़क से सटे जलकल की पाइप लाइन बिछाने के कार्य को सड़क के सबसे किनारे से करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोक दिया।
भागलपुर में हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मेला मैदान के समीप बनी पानी की टंकी जो महीनों से बन्द पड़ा है,उसके अलावा एक और पानी टंकी का निर्माण कार्य होना है। पानी टंकी के निर्माण कार्य से पूर्व घरों में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। भागलपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सुबह पाइप बिछाने का कार्य हो रहा था, गांव के ज्ञानेश्वर मिश्र ने यह कह कर कि पिच सड़क से सटा कर पाइप बिछाने का हो रहा कार्य पैसा पानी में बहाने जैसा है। यह मानक के विपरीत हो रहा है।
सलेमपुर से सिकंदरपुर तक सड़क फोरलेन में पास है। सड़क निर्माण के समय बिछाई गई पाइप पिच सड़क से सटे होने के कारण खराब हो जाएगी और शुद्ध पेयजल का सपना चकनाचूर हो जाएगा, यदि सड़क किनारे अंतिम छोर पर पाइप बिछाने का काम होगा तो वर्षों तक इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। बरसात होने पर या अन्य कारणों से यदि कोई गाड़ी बैक किया या किनारे वाहन लगाया तो उसमें वाहन फस जाएगा दुर्घटना हो सकती है। कार्य रोके जाने की सूचना पर ठेकेदार और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए,दोनों तरफ से गर्मागर्म बहस होने लगी। बाद में मामला शांत हुआ और पाइप लाइन बिछाने कार्य बंद हो गयाl
More Stories
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव