झंगहा/गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल टोंगरी डीहघाट में शनिवार को समर कैंप के आयोजन का शुभारंभ किया गया। बच्चो ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत राय ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने का प्रयास किया गया, विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा समय है जो अमूल्य है । उन्होंने कहा कि समय के अर्थ को समझना चाहिए और अपने अमूल्य समय को व्यर्थ करने के स्थान पर अथक परिश्रम करना चाहिए। प्रधानाचार्य काजल राय ने छात्र छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया,उन्होंने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चे कैंप को लेकर काफी उत्साहित दिखे,बच्चों ने कैंप में तीरंदाजी, एयरगन ,घुड़सवारी, ऊंट की सवारी, कमांडो, क्रॉसिंग, वाटर रोलर, रेस, डांस व अन्य खेलों में भाग लिया। कैंप का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत राय तथा प्रधानाचार्या काजल राय द्वारा मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया गया । कैंप के पहले दिन बच्चों को योग प्रशिक्षक प्रमोद राय ने योग करना सिखाया।
इस अवसर पर अनुराग राय, विनय राय, शशांक राय, रमन चौरसिया, योगेंद्र मौर्य सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती