चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उरुवा बाजार/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
पिछले कई दिनों से उरुवा क्षेत्र में महिला के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल हो रहा था। जिस मामले में गुरुवार को एसएसपी गोरखपुर ने संज्ञान लिया। और घटना स्थल का फोरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने एसओ उरुवा को मामले में सख्त कार्यवाई करने का निर्देश दिया।
बता दें कि खजनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने उरुवा पुलिस को तहरीर दिया कि बीते 24अप्रैल 2023 को अपने मायके गोला थाना क्षेत्र के ग्राम गौरखास बेदौली से उरुवा बाजार अपने बच्चों के लिए सामान लेने आई थी। जिसके बाद दोपहर में करीब 2 बजे उरुवा थाना क्षेत्र के ग्राम दुघरा निवासी राधेश्याम मुझे घर छोड़ने जा रहे थे। अभी हम गजपुर में स्थित समय माता स्थान के पास कचना नाला के पास पहुंचे थे कि राधेश्याम गाड़ी रोककर मेरे साथ छेड़खानी करने लगे। तभी वहां तीन अज्ञात लोग पहुंच गए और वह सब भी मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। वीडियो बनाने लगे मैंने इसका विरोध किया तो सीना दबाने लगे और धक्का देकर नीचे गिराकर मेरे साथ गलत काम किया। और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस दौरान मेरे पास से सैमसंग का एंड्रॉयड मोबाइल और पर्स से 3600 रुपये भी लूट लिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष उरुवा अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ धारा 376डी, 354, 352, 392, 67, के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
एसएसपी गोरखपुर गौरव ग्रोवर ने बताया कि एक महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया था। जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया। चार आरोपियों के खिलाफ महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच आगे बढ़ने पर आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाई की जाएगी। इस घटना में शामिल आरोपियों के इतिहास को भी खंगाला जाएगा।
एसपी ग्रामीण व एसपी क्राइम ने किया कैम्प
इस मामले को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ग्रामीण अरुण कुमार सिंह, एसपी क्राइम इंदु प्रभा सिंह, क्षेत्राधिकारी गोला अजय कुमार सिंह, ने दिनभर कैम्प किया। इस दौरान फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किया गया।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज