देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने 30 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में समस्त विभागों को विभिन्न ग्राम पंचायतों में अपनी-अपनी फ्लैगशिप विभागीय योजना के तहत हुए व्यय का अंकन ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) में करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता का विषय है, इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने ‘हमारी योजना हमारा विकास ध्येय’ के अनुरूप प्रत्येक ग्राम पंचायत को सात थीम में से किसी एक को चुनने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि शासन ने स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, गरीबी मुक्त गांव, स्वच्छ और हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, महिला हितेषी गांव, सुशासन वाला गांव एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित व न्याय संगत गांव में से किसी एक को चुनने के लिए चिन्हित किया है। इन विषयों में से किसी एक को ग्राम पंचायत चुन सकते हैं। वार्षिक बजट का न्यूनतम 50% चुनी गई थीम पर खर्च करना अनिवार्य होगा। बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीआरओ अविनाश कुमार, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, अपर मुख्य अधिकारी ज्ञानधन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन