आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
मोहम्मदपुर ब्लॉक अंतर्गत बिंद्रा बाजार स्थित पारस कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा शिखा सिंह ने 600 मे से 562 अंक यानी 93.6% अंक पाकर विद्यालय टॉप किया,परिवार में खुशी का माहौल मिठाइयां बाटी बधाई देने वालों का लगा ताता। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर ब्लाक के रानीपुर रजमो गांव निवासी शिखा सिंह पुत्री बृजेश सिंह पारस इंटर कॉलेज बिंद्रा बाजार की छात्रा हाई स्कूल में विद्यालय टॉप करने पर गुरु जन एवं परिवार में खुशी का माहौल हैं, शिखा सिंह ने बताया हम 5 भाई बहन है पिता मुम्बई में रहकर प्राइवेट नौकरी कर हम लोगों को पढ़ाते हैं, और घर का खर्चा चलाते हैं हम लोगों के पढ़ाई का ध्यान हमारे दादा शिव शंकर सिंह वह दादी विशेष ध्यान रखते हैं, आगे की पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो बताया की मेरी इच्छा है की आगे पढ़कर देश की सेवा के लिए आईपीएस अधिकारी बनूऔर गांव जिला देश और प्रदेश का नाम रोशन करू, मैं आगे बढूगी तो मेरे गांव के सभी बच्चे अच्छी पढ़ाई करके देश की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती