July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

झंगहा / गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड ब्रह्मपुर के बसुही गोडसैरा निवासी रमेश प्रसाद के पुत्र आनंद कुमार ने हाई स्कूल में गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र मौर्य ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। आनंद कुमार के द्वारा गणित विषय में 100% अंक प्राप्त करने पर कोचिंग सेंटर राजधानी बागेश्वरी के संचालक सुशील कुमार निषाद ने आनंद कुमार को दस हजार रुपए नगद पुरस्कार की घोषणा की।आनंद कुमार नेहरू इंटर कॉलेज अमहिया का हाई स्कूल का छात्र है। संग्राम कोचिंग सेंटर के शिक्षक सुशील सर के नेतृत्व में गणित विषय की पढ़ाई करके गणित विषय में सत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर, माता-पिता एवं गुरुजनों ने बधाई दी है। इस वर्ष की यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में आनंद कुमार ने कुल 91% अंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया। अच्छा अंक प्राप्त करने का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है और भविष्य में सिविल सेवा की तैयारी करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर अंकिता निषाद 83.33 अंक ,अंतिमा भारती 83% अंक , मोहम्मद मेहताब रजा ने 83% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। कोचिंग सेंटर के संचालक सुशील कुमार निषाद एवं राहुल शर्मा ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।