July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पवन छापड़िया बने सपा प्रत्याशी, दो दिन में सपा ने पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी बदला

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी ने महज दो दिन में ही अपना खलीलाबाद पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी बदल दिया। जगत जायसवाल का टिकट काटकर सपा ने अब प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी पवन छापड़िया उर्फ पप्पू भैय्या को प्रत्याशी घोषित किया है। पप्पू भैय्या विगत विधानसभा चुनाव में खलीलाबाद विधानसभा सीट से पार्टी टिकट के प्रबल दावेदार रहे हैंl टिकट न मिलने पर भी लगातार पार्टी व सामाजिक कार्यों में लगे रहेl
नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को अप्रत्याशित रूप से समाजवादी पार्टी ने व्यवसायी व सामाजिक चेहरे के तौर पर पवन छापड़िया चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया।
पप्पू भैय्या समाजसेवा से लंबे समय से जुड़े रहे हैं और अनेक शैक्षिक-सामाजिक संस्थाओ के माध्यम से जुड़ कर अनेक सामाजिक कार्य करते रहते हैं। राजनीति में उनका यह पहला कदम होगा। यह पहला मौका है जब वह कोई चुनाव लड़ेंगे। इन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया हैl
एक संक्षिप्त भेंट में पप्पू भैय्या ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। वह चुनाव जीतकर पालिका अध्यक्ष की सीट समाजवादी पार्टी को देंगे।