July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तरशक्ति सम्मान समारोह संपन्न

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
महानगर के प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक “उत्तरशक्ति” के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन, शगुन हाल,माटुंगा पुर्व पर आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो.रामजनम प्रजापति द्वारा
किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह, सी पी प्रजापति,शैलेश घेडिया
(सी ए),जगदीश पुरोहित (वरिष्ठ पत्रकार),के के मिश्रा ‘बच्चन ‘,भरत
शुक्ला,एड.राजेश सिंह, सुरेश प्रजापति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपुजन पाण्डेय,अरविंद तिवारी,
आचार्य सुरजपाल यादव,शशिकांत यादव (अध्यक्ष यदुवंशी समाज सेवा संस्था),डाॅ.आर.एम.पाल (शिक्षाविद),
रमेश प्रजापति,प्रमोद पाण्डेय,संजीव त्रिपाठी,कल्लु गुप्ता,दीनानाथ यादव,
अनिल यादव, सी वी निर्मल,को प्रशस्ति पत्र,पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
अतिथीयों का सत्कार शाल एवं पुष्प गुच्छ भेट कर ओमप्रकाश प्रजापति,डॉ शेषधर बिंद, प्रेमचंद
मिश्रा ने किया।
समारोह में बडी संख्या में पत्रकार, मिडिया जगत,शिक्षाविद, समाज सेवक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।