
आजमगढ़( राष्ट्र की परम्परा)
मेंहनगर ब्लॉक में आये दिन गौवंश चारा के अभाव में तड़प कर प्राण त्याग रहे हैं। इतना ही नही चारा के जगह सरसो का भूंसा दिया जाता है। इसको लेकर गौशाला चलाने वालो की शिकायत ग्रामीणों ने जम कर किया। सूत्रों द्वारा मालूम पड़ा है कि चारा लाने वाले ड्राइवर का भी पैसा काफी बकाया है, जिसे माँगने पर ड्राइवर के साथ मार पीट कर गाली गलौज का भी वीडियो वायरल हुआ था। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एक एक करके गाय माता चारा के अभाव में प्राण त्याग रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि चोकर के जगह धान की भुंसी भी दी जाती है। जब कि सरकार द्वारा भूसा व चोकर खिलाने वाले को तनख्वाह भी दी जाती हैं, लेकिन मजदूर बेचारे करे तो क्या करें जब समय से चारा मिलेगा तभी तो खिलाएंगे, आखिर इसका जिम्मेदार है कौन ?
सारे जिम्मेदार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। जिलाधिकारी जांच में तो आये जरूर लेकिन कार्यवाही क्या हुई भगवान जाने, राम राज में राम भरोसे ही चल रहा है शेर्रा का गौशाला। इससे साफ जाहिर होता है कि कहि ना कहि सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। वहाँ की जनता आशा लगाकर बैठी हुई है कि आखिर जिम्मेदारो पर क्या कार्यवाही होती है।
More Stories
दुल्हन के स्वागत से पहले मौत की दस्तक
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई