
अंतिम संस्कार में हजारों की उमड़ी भीड़
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) भोपाल में तैनात हवलदार गिरीश चंद्र तिवारी की मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को सेना के वाहन द्वारा पैतृक आवास दसौती दाखिला हसुआ पारा में लाया गया । जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें उनके पैतृक आवास दसौती हसुआ पारा पयागपुर में अंतिम विदाई दी गई । सीआरपीएफ हवलदार की पत्नी सविता, पुत्र अक्षत, और बिटिया अनन्या के सर से पति व पिता का साया उठ गया । जवान के पार्थिव शव पहुंचने पर पुलिस ने कंधा दिया। बेटे अक्षत तिवारी के द्वारा मुखाग्नि दी गई , साथ ही साथ अंतिम संस्कार में उपस्थित सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवानों ने पुलिस अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ हवलदार को सलामी दी जिससे वहां पर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई । क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी और निशंक त्रिपाठी ने भी दिवंगत हुए हवलदार के शव पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया । दिवंगत हुये हवलदार के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे |
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार