
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) कैसरगंज बहराइच लखनऊ मार्ग पर देर शाम को सड़क पार कर रहे वृद्ध को ट्रक ने कुचल दिया। इसके बाद वृद्ध को फोर्ड और बोलेरो वाहन ने रौंद दिया। वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नत्थनपुर गांव निवासी सियाराम कश्यप (75) पुत्र नागेश्वर मंगलवार शाम को पैदल अपने घर जा रहा था। लखनऊ बहराइच मार्ग पर पवही गांव के पास वृद्ध पहुंचा। तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध घायल हो कर सड़क पर गिर गया। वृद्ध को फोर्ड वाहन और बोलेरो ने रौंद दिया। हादसे में वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। शव क्षत विक्षत सड़क पर फैल गया। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ