
24घटे धरने पर रहने के बाद भी प्रशासन ने नहीं ली सुधि – विजय रावत
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार, दुसरे दिन भी सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व बरहज विधानसभा सभा क्षेत्र की जर्जर सडकों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान बडे पैमाने पर गांव के लोगों ने धरने को समर्थन दिया, इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि 24 घण्टा धरने को हो गया लेकिन प्रशासन के कान के निचे जूं तक नहीं रेग रहा है। इससे यह साबित हो गया है कि योगी सरकार विकास करना नहीं चाहती बस झुठे वादे कर रही हैं, लेकिन हम यह धरना तब तक जारी रखेंगे जब तक सडक़ न बन जाए और बरहज विधानसभा के विकास और जर्जर सड़को को बनाने के लिए यहीं पर भुख हडताल भी करेंगे। इस लिए आप सभी जनमानस से अपील करता हूं,कि आप लोग सहयोग और आशिर्वाद बनाए रहे और अब समय आ रहा है कि इस झुठी सरकार से आर पार की लडाई होगी। इस दौरान सपा नेता विकास यादव, अमित प्रधान, रमेश प्रसाद, अजित कुमार उपस्थित रहे।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार