
मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
रामचरित मानस पर विवादित बयान देने वालों को जबाव देने के लिए शांभवी पीठाधीश्वर शंकराचार्य परिषद अध्यक्ष स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज की हनुमत दिग्विजय रथ यात्रा का बलिया जनपद से देवरिया जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर भागलपुर में फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।
धर्म की गूंज से गूंज रही धरा, गगन को अभिसिंचित करने वाले प्रभु की झांकी के दर्शनार्थ धर्मानुरागियों की भारी भींड जगह-जगह जुटी रही। हनुमत दिग्विजय रथ यात्रा के साथ-साथ शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज, रथ के सारथी लार थाना क्षेत्र के सहिंया गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिशंकर यादव, भागलपुर के जिला पंचायत सदस्य जनसेवक अरविंद पाण्डेय, परशुराम धाम सोहनाग के आचार्य अखिलेश शुक्ल, आचार्य नारायण शुक्ल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह करुणेश, गोविंद मिश्र, ज्ञानेश्वर मिश्र, सोनू पाण्डेय, स्वप्निल द्विवेदी, रजनीश, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं। रथ यात्रा भागलपुर में प्रवेश करने के बाद धर्म की ध्वज पताका लिए बलिया, सहिंया, तकिया, धरहरा, नेमा, इसरौली, रेवली आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’