July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ऐश्वर्या पैलेस में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय उप नगर स्थित ऐश्वर्या पैलेस में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl आपको बताते चले कि बरहज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजित जायसवाल, तारा जायसवाल, मुरारी अग्रवाल, संजय बरनवाल , प्रदीप जायसवाल, शेषनाथ यादव, अनिल मिश्रा, तारकेश्वर बर्मा, पंकज शर्मा व राणा हॉस्पिटल गोरखपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर राणा प्रताप सिंह व उनकी पूरी मेडिकल टीम के आपसी सहयोग से ऐश्वर्या पैलेस के परिसर में भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों जनता का मुफ्त इलाज किया गया। इस शिविर में अनेको प्रकार के रोगों का इलाज किया गया।
अजित जायसवाल ने बताया कि इस शिविर का आयोजन उन सभी लोगो के लिए किया गया जो पैसे के अभाव में बड़े शहरों में इलाज नही करा पाते हैं, उनकी सुविधा के लिए आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ सोना घोष सहित अनेक डॉक्टरों के द्वारा लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी क्रम में मुरारी अग्रवाल ने बताया कि अजित जायसवाल की टीम ने मानव धर्म का पालन करते हुए रोगों के इलाज के प्रति लोगो को जागरूक किया।उन्होनें आगे बताया कि हमारे टीम के सभी सदस्यों ने यह तय किया है कि, बरहज को रोग मुक्त करना है, और उसके लिए हम लोग हर समय ततपर है, इस शिविर के बाद हम लोगो ने आँखों के इलाज हेतु एक शिविर का आयोजन करने पर विचार किया है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि बरहज विधायक दीपक मिश्रा, साका रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरारी अग्रवाल ने किया।
इस अवसर बिंदेश्वर गिरी,अरविंद त्रिपाठी, डॉ अजय मिश्रा, विवेक गुप्ता, वृजेश शर्मा, संजय वर्मा अर्जुन भारती, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जायसवाल ने किया।