
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l किड्स प्लांट प्लेवे स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बुधवार को जिला कारागार के महिला बैरक में फल वितरण किया गया। सभी महिला बंदियों को जिला अपराध निरोधक कमेटी के सदस्य दीपक भास्कर, सुधा रानी, जेल सुपरीटेंडेंट ओपी कटियार, जेलर कश्यप, जेलर अमिता श्रीवास्तव की मौजूदगी में फल वितरित किया गया।
आगामी 19 मार्च को रोटरी मिटाउन द्वारा सभी महिला बंदियों सहित जेल के सभी कर्मचारियों का आई चेकअप जिला अपराध निरोधक कमेटी के तत्वावधान में किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला अपराध निरोधक कमेटी से अचिंत्य लाहिड़ी, डॉ. मुमताज खान, कनक हरि अग्रवाल ,मनीष ,आलोक श्रीवास्तव ,दीपक भास्कर, सुधा रानी, राजकुमार बथवाल आदि मौजूद रहे।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय