
बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सबल प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ को मजबूत करने की सलाह देते हुए कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती ही प्रत्याशियों के विजय की पहली सीढ़ी है।
बुधवार को उपनगर बड़हलगंज स्थित एक मैरेज लान में भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला महामंत्री सबल सिंह ने कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा तय की गई रणनीति की जानकारी देते हुये कहा कि अगर हमने पार्टी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये बूथों को सशक्त कर लिया तो किसी भी चुनाव में हमारी विजय निश्चित है। बूथ सशक्तिकरण अभियान आगामी नगर निकाय चुनाव ही नही 2024 के लोकसभा चुनावों की विजय की नीति भी तय करेगा।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ पं. दीनदयाल उपाध्याय और डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर भाजपा की रणनीति के तहत लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण की चार खंडो वाली प्रति को पूर्व जिलापाध्यक्ष कमलेश पटेल एडवोकेट, मण्डल अध्यक्ष अखण्ड शाही और संचालन कर रहे महामंत्री दुर्गेश मिश्र ने पढ़ कर कार्यकर्ताओं को सुनाया।
इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ महेश उमर, रविकृष्ण अग्रवाल, श्रीकांत सोनी, राजकुमार जायसवाल, राजीव पाण्डेय, गोपाल यादव, गुड्डू मिश्र, सन्तोष कुमार, प्रशांत शाही, वीरेंद्र गुप्ता वीरू एडवोकेट, रविन्द्र कुमार, ओमप्रकाश तिवारी, प्रकाशवीर जायसवाल, श्रीनिवास सोनी, सुनील सोनी आदि मौजूद थेl
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार