July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध शराब माफिया के संपत्तियों का प्रशासन ने इकट्ठा किया ब्योरा

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
फूलपुर तहसील के कोर्राघाटमपुर गांव निवासी और हाल में ही जेल से छूटे शराब माफिया हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश सिंह की, संपत्तियों का राजस्व विभाग की टीम ने ब्योरा एकत्र किया । जिससे हड़कंप की स्थिति बनी हैं। विगत वर्ष हुई माहुल में जहरीली शराब से मौतों को लेकर प्रशासन की सख्ती लगातार बनी हुई है ।
अहरौला थाना के कोर्राघाटमपुर निवासी शराब माफिया और हिस्ट्रीशीटर, ओम प्रकाश सिंह अभी शीघ्र ही जेल से छूट कर घर आया हैं । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर जेल से छूटकर आये शराब माफिया और हिस्ट्रीशीटर ओम प्रकाश सिंह के आवास, कोर्रा घाटमपुर पर पुलिस चौकी प्रभारी माहुल लालबहादुर बिंद ने भारी संख्या में पुलिस बल और राजस्व टीम के राजस्व निरीक्षक शकील अहमद द्वारा सबसे पहले शराब माफिया के दो मंजिला मकान की मापी करायी गयी, उसके बाद ओमप्रकाश सिंह के गनवारा बाजार स्थित मकान और गांव में स्थित खेत आदि की मापी कर प्रशासन के द्वारा ब्योरा इक्क्ठा किया गया ।
बिगत वर्ष माहुल में जहरीली शराब से लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी, और कई लोग जहरीली शराब से बीमार हो गए थे । इसी मामले को लेकर प्रशासन लगातार सख्ती बनाये हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ समय समय पर अभियान चलाया जा रहा है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल लालबहादुर बिंद और राजस्व निरीक्षक शकील अहमद ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह कुख्यात शराब माफिया है, प्रशासन के आदेश पर अवैध शराब व्यवसायी ओमप्रकाश सिंह के संपत्तियों का ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा। सही और अपराध से अर्जित संपत्तियों का आकलन कर विधि सम्मत कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा ।