
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी राम प्रवेश यादव ने बताया कि महानिदेशालय प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा अद्यतन तिथि तक जिन पी०आर०डी० स्वयं सेवकों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नही हो सका है। उनके लिए अन्तिम रूप से 31 मार्च 2023 तक तिथि निर्धारित, करते हुए प्राप्त आवेदन को ऑनलाईन पंजीकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन से वंचित सभी, पी०आर०डी० स्वयं सेवकों को सूचित किया है कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विकास भवन कुशीनगर से निर्धारित रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर, वांछित समस्त अभिलेखो की छायाप्रति को स्वप्रमाणित कर संलग्न करते हुए रजिस्ट्रेशन फार्म भरते हुए, 31 मार्च 2023 तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में जमा कर दें। साथ ही पंजीकरण फार्म के साथ अपने समस्त अभिलेख मूल रूप से अवश्य लाएं, उनका ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन ससमय किया जा सके। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को सायं 05.00 बजे के बाद किसी भी पी०आर०डी० स्वयं सेवक के ऑनलाईन किये जाने हेतु पंजीकरण फार्म / प्रार्थना पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नही किया जाएगा।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार