
ललिया/ बलरामपुर(राष्ट्र की परम्पर)….
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडवा मे कोटे के चयन को लेकर पंचायत भवन गोडवा मे ग्रामीण एकत्रित हुये कोटेदार पद के लिए दो उम्मीदवार गीत देबी पत्नी विक्रम व राजेश्वर तिवारी पुत्र रविकांत मौके पर एडीओ पंचायत हरैय्या राधेश्याम व ग्राम पंचायत अधिकारी गोडवा व ग्राम प्रधान गोडवा अर्चना देवी मौके पर मौजूद थी राजेश्वर के पक्ष मे करीब छःसौ लोगो ने अपना अंगूठा लगाकर समर्थन किया व गीता देबी के पक्ष मे करीब सौ लोगो ने समर्थन किया राजेश्वर की जीत को देखकर ग्राम प्रधान व उनके सहयोगी पंचायत भवन से बिना कुछ बताये गायब हो गये प्रधान के मौके से गायब होने के कारण ग्राम पंचायत गोडवा मे कोटे का चयन नही हो सका एडीओ पंचायत ने बताया कि एस डी एम से बात करके अगली तिथि निर्धारित की जायेगी।
संवादाता बलरामपुर…
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम