
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l अध्यक्ष राजस्व परिषद संजीव कुमार मित्तल ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान तहसील सदर बहराइच का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, कार्यालय भवन व परिसर की साफ-सफाई का जायज़ा लिया। तहसील निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष राजस्व परिषद ने तहसील परिसर, कम्प्यूट्रीकृत खतौनी काउंटर, एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार न्यायालय, राजस्व अभिलेखागार, भूलेख अनुभाग सहित अन्य पटलों का निरीक्षण कर तहसील की साफ सफाई व अभिलेखों के रख रखाव पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही परिसर की और समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिये। पीठासीन अधिकारियों के कोर्ट के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष मित्तल ने पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तहसील के निरीक्षण के दौरान देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एम.पी. अग्रवाल, डीएम डॉ दिनेश चन्द्र, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्रा, एसडीएम सुभाष सिंह, तहसीलदार राजकुमार बैठा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
समारोह में दी गई संयुक्त शिक्षा निदेशक को विदाई
तोड़-फोड़ के जोड़ पर आधारित नवाचार कार्यशाला का हुआ आयोजन
जनसंख्या स्थिरता के लिए साझी ज़िम्मेदारी ज़रूरी – डीएम