
झंगहा/गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
विकास खण्ड खोराबार के श्यामा मल्ल महाविद्यालय अमहिया में, मंगलवार को एक दिवसीय वोकेशनल कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रथम फाउंडेशन के द्वारा गरीब व वंचित बच्चों को निशुल्क शिक्षा तथा युवाओं को निशुल्क वोकेशनल ट्रेनिंग देकर, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। इस संगठन के द्वारा इलेक्ट्रिक, स्वास्थ्य, सिलाई बुनाई एवं विभिन्न कोर्सों के लिए 45 दिन की ट्रेनिंग विभिन्न सेंटरों पर दी जाती है। प्रतिभागी विद्यार्थियों में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस कार्यशाला में बच्चों एवं ट्रेनरों के साथ मणिदेव मल्ल ,धनंजय यादव एवं कॉलेज के सभी प्रवक्ता मौजूद रहे।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान