
गोरखपुर।(राष्ट्र की परम्परा)ऑपरेशन त्रिनेत्र” के ‘हर घर कैमरा’ अभियान के तहत अपने घर पर कैमरा लगवा कर अपराधियों की पहचान में मदद करने वाले गोरखपुर निवासी जागरूक “त्रिनेत्र मित्र” आशीष गुप्ता को एडीजी जोन द्वारा उनके घर जाकर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र में बीएसएम पब्लिक स्कूल के पास शिवगंगा बेकर्स के सामने एक लड़के को कुछ अज्ञात लड़कों द्वारा बुरी तरह से मारा-पीटा गया, जिसके संबंध में थाना गोरखनाथ में मुकदमा पंजीकृत है। सार्वजनिक एवं निजी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के संबंध में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के ‘हर घर कैमरा’ अभियान के तहत आपके द्वारा अपने घर के सामने लगाए गए कैमरे में यह सारी घटना रिकॉर्ड हुई और इसकी मदद से पुलिस द्वारा अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिली और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस की अपील पर आपके द्वारा लगाए गए कैमरे की मदद से न केवल अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिली बल्कि जनसुरक्षा एवं अपराध-नियंत्रण के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों का महत्व भी आम जनता के समक्ष पुनः उजागर हुआ।
अपने घर पर कैमरे लगाने के इस कार्य के लिए आपकी भूरि-भूरि प्रशंसा की जाती है एवं आशा की जाती है कि अन्य व्यक्ति भी आपके इस सराहनीय कार्य से प्रेरणा लेते हुए अपने घरों/दुकानों/ संस्थानों/ प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर जनसुरक्षा का बेहतर माहौल विकसित करने में पुलिस की मदद करेंगे।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान