
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।
उक्त बैठक में जल जीवन मिशन, जिला पंचायती राज विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, निराश्रित गोवंश आदि की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के संदर्भ में तहसील वार लंबित प्रोजेक्ट पर, जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारीगणों को निर्देशित किया कि जल जीवन के संदर्भ में, जहां जमीन उपलब्ध नहीं है वहां जमीन उपलब्ध कराएं और जहां जमीन उपलब्ध हैं, किंतु कार्य प्रगति नहीं हो पा रही है वहां मौके पर जाकर उपजिलाधिकारी गण कार्य शुरू करावे।
पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने, सामुदायिक शौचालय निर्माण रखरखाव हैंडओवर तथा भुगतान के संबंध में अद्यतन स्थिति जानी। ग्राम पंचायतों में जहां सामुदायिक शौचालय की देख रेख कर रही महिलाओं का, भुगतान पिछले 06 महीने से लम्बित है इसके संदर्भ में एडीओ पंचायत फाजिलनगर व एडीओ पंचायत हाटा को स्पष्टीकरण दिए जाने हेतु निर्देश दिए।
सामुदायिक शौचालय में बिजली कनेक्शन की प्रगति जानी गयी। ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति जानी गई तथा ऐसे जगह जहां कार्य प्रगति धीमी है या हैंडओवर नहीं किया गया है, कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया गया। इस क्रम में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की स्थिति भी जानी गई, तथा उप जिलाधिकारी गणों को तहसील स्तर पर ब्लॉक और नगरपालिका की टीम के साथ बैठकर सभी लम्बित कार्यों के समक्ष आ रही समस्याओं के, समाधान निकालने के प्रयास किए जाने हेतु कहा गया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा उठान की प्रक्रिया, ई रिक्शा के द्वारा कूड़ा एकत्रीकरण की स्थिति, कूड़ा एकत्र करने की टाइमिंग को जाना गया व ई रिक्शा की मॉनिटरिंग हेतु उप जिलाधिकारीगणों को निर्देशित किया गया। सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की प्रगति के बारे में भी समीक्षा की गई। पंचायत भवन निर्माण की स्थिति जानी गई ।
मनरेगा कार्यों के तहत मिनी स्टेडियम, खेल मैदान आदि की प्रगति को जाना गया। जिलाधिकारी ने सभी खेल मैदानों में झूला, ओपन जिम, प्रकाश व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा मिनी स्टेडियम के समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था, और ट्रैक को विकसित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के संदर्भ में, प्रथम किस्त और द्वितीय किश्त की स्थिति जानी। आवेदन के सापेक्ष निस्तारित मामलों की स्थिति जानी गयी तथा जनपद में विकासखण्डवार पर्यटन की दृष्टि से जगह सुनिश्चित किए जाने के संदर्भ में भी समीक्षा की गई और सभी खंड विकास अधिकारियों से कम से कम पांच ऐसे जगह चिन्हित करने को कहा, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सकता है। इसमें स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि तथा मीडिया कर्मियों से भी मदद लेने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी,अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाण्डेय और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी गण मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस