July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनवादी नौजवान सभा की समीक्षा बैठक

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) 14 फरवरी को दिन में 12:00 बजे अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, भारत की जनवादी नौजवान सभा, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया सलेमपुर का बैठक कैंप कार्यालय सलेमपुर में जावेद हाशमी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संचालक संतोष शर्मा ने ने किया बैठक को संबोधित करते हुए स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व जिला संयोजक संजय गौड ने कहा एक तरफ व्यापारी वर्ग को भाजपा का हितैषी कहा जाता है । व्यापारियों का टैक्स के नाम पर शोषण हो रहा हैं। वहीं यह भाजपा सरकार आज तक जीएसटी को सही ढंग से लागू नहीं कर पाई जीएसटी में भाजपा सरकार ने पहले 5 सालों में 11 सौ से ज्यादा बार संशोधन कर चुकी है । एक तरफ पूजीपतियों का टैक्स सरकार घटा रही है और इनके कर्जे माफ कर रही है वही दूसरी तरफ छोटे दुकानदारों पर जीएसटी के छापे पड़वा रही है । देश के अंदर केंद्र और राज्य में सरकारी पदों पर पहले से जो रिक्त पद है उसे भरे ही नहीं गए ऊपर से हर साल पढ़े लिखे नौजवान डिग्री लेकर आ रहे हैं वह भी बेरोजगारी के लिस्ट में शामिल हो रहे हैं । जहां प्राथमिक सामुदायिक केंद्रों पर डॉक्टरों और दवाइयों का पहले से अभाव है वही इस स्थिति में स्वास्थ्य बजट में कटौती कर दी गई है । अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के नेता बालविंद्र मौर्या ने कहा जहां भारतीय जनता पार्टी किसानों और मजदूरों के उत्थान की बात करती है वहां दूसरी तरफ किसानों और खेत मजदूरों के साथ दो मूहा व्यवहार करती है जहां देश को भयंकर महंगाई की बीमारी ने जकड़ लिया है तो दूसरी तरफ केंद्र की सरकार मनरेगा की बजट में 13 हजार करोड की कमी कर दी है फर्टिलाइजर में 50 हजार करोड़ की कटौती कर दी है जिससे किसानों को खाद, बीज, दवाइयां कीटनाशक दवाइयां पर सब्सिडी को घटा दिया जिससे किसान और मजदूर दोनों का बहुत ही अहित होने जा रहा है। जावेद हाशमी ने कहा इस सरकार ने इस बजट में भी 500 करोड़ से ज्यादा शिक्षा बजट पर कटौती कर रही है जिससे शिक्षा का स्तर और भी कमजोर होगा एक तरफ जहां देश में प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर रोक नहीं है प्राइवेट स्कूलों में प्रति वर्ष नहीं किताबें नई ड्रेस लगाई जा रही है एक तरफ सभी सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में 400% से भी ज्यादा बढ़ोतरी कर दी गई है कई स्कूल कॉलेजों में अब तक छात्रवृत्ति नई दी जा रही है ।
इस बैठक में कामरेड संजय गौड़, कामरेड बलविंदर मौर्या, कामरेड जावेद हाशमी, कामरेड सुनील गुप्ता, कामरेड संतोष शर्मा, कामरेड अनिल यादव, असलम अंसारी, आरजू बरनवाल, जहीर अहमद, राजू गोंड, सन्नी गोंड, संतोष राजभर, आदि साथी उपस्थित रहे ।