
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया गांव निवासी एक 45 वर्षीय किसान अपने खेत में खाद डालने गया था लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। जब उसकी तलाश शुरु हुई तो उसकी सायकिल और बाल्टी थोड़ी दूर मिली लेकिन किसान का पता नहीं चल सका। किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर गायब किसान की तलाश में जुट गई है।
उक्त गांव निवासी महिला भागमनी देवी ने मंगलवार को सेवरही पुलिस को सौंपे तहरीर में गुहार लगाई है कि, उसके पति जो संविदा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही में एबीडी के पद पर कार्य करते थे, वे सोमवार को दिन में दो बजे खेत में यूरिया छिटने गए थे। देर शाम तक वापस नहीं आए तो उनकी तलाश शुरु हुई, तो खेत से थोड़ी दूरी पर उनकी साइकिल, बाल्टी व खाद की बोरी मिली। अपने हर रिश्तेदारी, दोस्त मित्र व सभी जगहों पर तलाश की लेकिन पता नहीं चल सकी। भागमनी देवी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंप, पति का पता लगाने की मांग की। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है, गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। तलाश की जा रही है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस