
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) क्षेत्र के किशुनदेवपट्टी निवासी अंशु शुक्ला ने एमसीआई 2022 की परीक्षा पहले ही प्रयास में उतीर्ण कर ऑल इंडिया 10वां रैंक हासिल किया हैं। जिससे क्षेत्र सहित समूचा जिला गौरवांवित है।बेटी की इस कामयाबी पर परिजनों को भी फक्र है।अंशु के पिता पूर्व सैनिक अरविंद शुक्ला गोरखपुर फर्टीलाइजर में कार्यरत हैं।माता शीला शुक्ला लखनऊ में रहकर बेटा और बेटी की शिक्षा में मार्गदर्शन देती हैं।अंशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और माता को दिया।अंशु ने बताया कि मेरे लिए सबसे बड़े आइडल मेरे पिता हैं, जिन्होंने सेना में अपनी सेवानिवृत्ति के उपरांत ढलते उम्र में भी शुगर मिल और रेलवे में सेवा दिया।गत वर्ष फर्टीलाइजर के शुरुआत के साथ इनकी पोस्टिंग हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड गोरखपुर फर्टीलाइजर में हो गई।अरविंद खुद पूरे जिला के लिए प्रेरणास्रोत हैं।अंशु ने मेडिकल में एमबीबीएस की अहर्ता को चाइना के बेहुआ मेडिकल कॉलेज से किया और पुनः पहले प्रयास में ही एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया स्क्रीनिंग टेस्ट)परीक्षा पास कर ली। जबकि यह परीक्षा पहले प्रयास में उत्तीर्ण करना अभ्यर्थियों के लिए कठीन होता है।अंशु शुक्ला ने बताया कि दिल्ली एम्स में इंटर्नशिप करने का प्रयास है।अंशु के पिता अरविंद बताते हैं कि, अंशु शुरू से ही होनहार थीं जिसके कारण उसका दाखिला वर्ष 2017 चाइना में करा दिया।बेटी के इस उपलब्धि से हर तरफ से बधाई संदेश से मन भावों से भर जा रहा हैं। इस अवसर पर भाई अमन शुक्ला,अमृता शुक्ला,रजनीकांत शुक्ला, बड़े पापा लल्लन शुक्ला, रूपेश पाण्डेय आदि ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार