सलेमपुर / देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) यह कम्पटीशन का युग है इस युग में सिर्फ डिग्रियों से काम नहीं चलता इसका ध्यान देते हुए, मानोदय विद्यालय भेड़िया, चेरो के अध्यापक अध्यापिकाओं की टीम ने अब विद्यालय में, पढ़ाई के साथ साथ कम्पटीशन बीट करने के लायक बच्चों को पढ़ा लिखा कर बना रहे हैं , उन्हें उस काबिल बना रहे हैं कि वह चाहे जिस क्लास में हो उस क्लास तक के स्टैंडर्ड प्रश्नों को हल कर सकें l
इसी क्रम में मनोदय विद्यालय ने अपने विद्यालय पर एक प्रतियोगी परीक्षा रखी, जिस परीक्षा में एरिया के लगभग सभी विद्यालयों के बच्चों को परीक्षा देने का मौका दिया गया, उस परीक्षा में जो बच्चे अच्छा रैंक लाए उन्हें जीवन में और बढ़िया पढ़ाई करने के लिए, उन्हें एक एक दीवाल घड़ी प्राइस के रूप में दिया गया l
ताकि वह समय देखकर अपने समय का सदुपयोग पढ़ाई में कर सकें lकक्षा 1और 2 की अनुष्का, गुड़िया एवं विनायक
कक्षा 3 और 4 के कुणाल, मनीषा एवं गोविंद कक्षा 5 और 6 के अंजलि, रागिनी एवं सचिन कक्षा 7 और 8 के शैलेश, पंकज एवं प्रवीण कक्षा 9 और 10 के खुशी, अंकिता और जानकी आदि, विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं अपने-अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया है l कायनात ने स्पेशल रैंक हासिल किया है l इन विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक यच०बी० कुशवाहा एवं प्रधानाचार्य मधुसूदन त्रिवेदी द्वारा दीवाल घड़ी देखकर उन्हें सम्मानित किया गया l
संतोष यादव ने बताया की परीक्षा का दिन विद्यार्थीओ के लिए बड़ा कठिन दिन होता हैं । इन दिनों परीक्षार्थी अपनी समस्त ध्यान अपने पढ़ाई की ओर फोकस कर, अपना सारा ध्यान किताबों में देकर, सम्भावित प्रश्नों को याद करने में लगा देता है।
पंकज कुमार ने बताया की परीक्षा विद्यार्थी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं, लेकिन इससे परीक्षार्थियों को भयभीत नहीं होना चाहिए l
डॉ कर्मवीर चौहान ने बताया की परीक्षार्थियों के रातों की नींद हराम हो जाती है। ना तो विद्यार्थी को भूख लगती है और अगर उस समय कोई रिश्तेदार घर आ जाए तो उनसे न मिलना ही अच्छा लगता है ।
संचालन अमरेंद्र मौर्य ने की उक्त अवसर पर अतुल प्रजापति, कापिंद्र नाथ तिवारी, साधना मिश्रा, कलावती देवी, रीता देवी, प्रियम यादव, पुष्पा गुप्ता, राम अवध कुशवाहा, जशंकर पाठक, हरिश्चंद् खरवार, रवि पटेल, दीपराज कुशवाहा, सचिन तिवारी आदि अनेको लोग मौजूद रहे l
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष