March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस ऑफिस कर्मचारियों ने निष्पक्ष निर्भीक मतदान करने के लिए ली शपथ

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) 13 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस ऑफिस के अधिकारियों कर्मचारियों ने निष्पक्ष निर्भीक इमानदारी से मतदान करने की शपथ लिया, की “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे, तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इस दौरान पुलिस ऑफिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।