March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आरओ/ कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मतदान बूथ का किए समीक्षा

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग अफसर/ मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने 17 जनपद के सहायक रिटर्निंग अफसर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे 30 जनवरी को बनाए गए बूथों पर समय से मतदान हो सके मतदान होने के बाद सभी सहायक रिटर्निंग अफसर /जिला अधिकारी मत पेटियों को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनाए गए स्टांग रूम में मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखकर 2 फरवरी को मतगणना कराने का कार्य हो सके मतदान होने से पूर्व सभी सहायक रिटर्निंग अफसर पुलिस अधीक्षक के साथ मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर मतगणना स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी शौचालय व्यवस्थित कर दें जिससे मतदान के दौरान किसी मूलभूत सुविधा का किसी प्रकार कमी ना रह जाए वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सहायक रिटर्निंग अफसर अपर आयुक्त अजय कांत सैनी फ्री मंडल आयुक्त सभागार में मौजूद रहे और 13 जनपदों के जिलाधिकारी व एसपी अपने-अपने जनपदों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे।