कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)। क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने बताया कि 24 से 26 जनवरी, 2023 की अवघि में “उत्त्तर प्रदेश दिवस-2023’’ को समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में, खेल निदेशालय के निर्देश के क्रम में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ का गरिमामय आयोजन। जनसहभागिता के साथ मनाये जाने हेतु खेल विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर के खेलों यथा बॉक्सिंग/ फूटबाल/ दौड़/ क्रिकेट इत्यादि को बढावा देने के उददेश्य से, जिला स्तर पर प्रतियोगिता 25 जनवरी, 2023 बॉक्सिंग/ फूटबाल व 26 जनवरी, 2023 को 05 किमी० बालक एवं 03 किमी० बालिका क्रास कन्ट्री दौड़ व क्रिकेट समय प्रात: 10:00 बजे से प्रतियोगिता का आयोजित किया जायेगा
क्रीड़ा अधिकारी ने जनपद कुशीनगर के समस्त प्रधानाचार्यगण व सम्बन्धित खेल के सचिव गण से अनुरोध किया है कि, आप अपने स्कूल/कालेज व क्लबों व संस्थानों से खिलाड़ियों को उक्त्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु समय से भेजने का कष्ट करें | इसमें विजयी प्रतिभागियों को खेल विभाग की तरफ से आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा |
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की