
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) जनपद के थाना रुपईडीहा क्षेत्र के टंडन राइस मिल में मजदूरी करने आए एक युवक की आकस्मिक मौत से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक रामचंद्र पुत्र बदलूराम निवासी हथियाबोझी प्रहलाद गाँव थाना रुपईडीहा मजदूरी करने के इरादे से रुपईडीहा आया था। रुपईडीहा के टंडन राइस मिल में उसे मजदूरी का काम मिल गया। काम करने के दौरान अचानक दोपहर के समय बैठे-बैठे ही वह गिर गया, दौड़कर जब लोगों ने देखा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृत्यु के कारणों का पता नहीं लग सका है। थाना प्रभारी रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि जब मुझे इसकी सूचना मिली तो मैं पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचा मृतक की शिनाख्त होने पर उसके परिवार वालों को बुलाया गया और सब की सहमति से पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया गया है।घर वालो के मुताबिक मृतक के परिवार में एक बेटी व दो बेटे है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस