बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2023 के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में तीसरे दिन जिला बाल संरक्षण इकाई एवं महिला शक्ति केन्द्र द्वारा जनपद बहराइच के ईडेन पब्लिक स्कूल एवं जिला चिकित्सालय में बाल लिंगानुपात, बाल संरक्षण, बालिका कौशल विकास एवं सरकारी योजनाओं पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकरी देते हुए बेटी बचाओं बेटी पढाओं की शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान के अनुक्रम में हस्ताक्षर भी करवाये गये। शिविर में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का स्टीकर चस्पा कर योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी विश्वकर्मा, जिला समन्वयक नीलम शुक्ला एवं आनन्द चौधरी, विद्यालय के अध्यापकगण एवं बच्चें मौजूद रहे।
More Stories
आउटसोर्सिंग सेवा निगम गठन पर परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने हेतु भेजा नोटिस
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू, पात्र युवक-युवतियों को मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ