December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईएमटी ने सूझबूझ से एम्बुलेंस में ही कराया प्रसव

श्रीदत्तगंज, बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा रैगावां तशरीफुन निशा पत्नी तौशरअली को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाने के लिए उत्तर परदेश सरकार द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा के यूपी 32 EG 1003 विभागीय सूचना मिलते ही एंबुलेंस मरीज के घर पहुंची और मरीज को घर से लाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण ईएमटी रंजीत कुमार यादव व पायलट राम प्रकाश वर्मा के द्वारा एंबुलेंस को रास्ते में रोककर सुरक्षित प्रसव कराया गया! और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में भर्ती करवाया गया! जहां पर जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और परिवार के लोगों ने एंबुलेंस कर्मचारियों की खूब सराहना की!