उतरौला/बलरामपुर।(राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को उतरौला कस्बे के एचटी मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल की चिकित्सक डॉ हिना कौसर द्वारा प्रेस मीडिया कार्यालय पर अखबार के हाकरो,रिक्शा चालक,मोची, गरीब असहायों को हाड़ कपाउ ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किया गया। इस गलन भरी ठंड मोची, रिक्शा चालक, हाकर व गरीब असहाय ज़रुरतमंद लोग कंबल पाकर डॉ हिना कौसर को दुआएं दिया। इस कड़ाके ठंड की कहर से जूझ रहे लोग कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे। एचटी मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल की चिकित्सक डॉ हिना कौसर ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे अहम सेवा है। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। सभी मानव अल्लाह के बंदे हैं। उन्होंने कहा कि सुख सुविधा सम्पन्न लोगों का फर्ज है कि वह असहाय, निर्बलों, निर्धनों की हर प्रकार से मदद के लिए आगे आएं।
इस दौरान लोक तंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी,परवेज अंजुम, संतोष कुमार, पवन कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव