
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l ग्राम पंचायत सतपेडिया में आवास पाने के लिए वर्षो से इन्तजार में बैठे ग्रामीण खुले आसमान तले जीवन काट रहे, परन्तु सरकारी योजना इन पात्र गरीबों तक नहीं पहुँच पा रहा l सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं को मिल रहा जो सुबह शाम प्रधान का द्वार करते, 69 ग्राम पंचायत वाली विकासखंड पयागपुर के ग्राम पंचायत सतपेडिया में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुँचा कुछ लोग बिना सरकारी आवास के जीवन यापन कर रहें हैं, ठंडी हो अथवा बरसात घास फूस की झोपड़ी के साथ पन्नी के भरोसे दिन रात बिताते हैं लोग, गाँव के सुमित्रा बेवा ,दयाराम, भुजऊं, शिवकुमार, रामपलटन, मल्लेश, फूलमती, बेवा,सुग्रीव सहित दर्जनों ऐसे असहाय गरीब लोग इस ग्राम पंचायत में निवास कर रहें हैं जिनके खाने के लिए लाले पड़े हैं, साथ में खुले आसमान के नीचे परिवार सहित जीवन काट रहें हैं, लाख प्रयास के बावजूद कोई भी ऐसे असहाय की आवाज नहीं सुन रहा है l ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम प्रधान उन्हीं का सुनती जो सुबह शाम आगे पीछे लगे रहते हैं हम सब मजदूरी पेसा वाले हैं इसलिए प्रधान का द्वारा नहीं कर पाते हैंl इस संदर्भ में जब खंड विकास अधिकारी पयागपुर,सौरभकुमार पान्डेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अभी तक हमारे पास कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया है प्रार्थना पत्र मिलते ही ऐसे गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा l
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’