December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बालश्रम व भिक्षावृत्ति रोकने के अभियान के तहत रेस्क्यू

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति रोकने के अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना ए.एच.टी. व हमराह टीम द्वारा गोलघर थाना क्षेत्र कैंट गोरखपुर से, एक नाबालिग बालक को भिक्षा मांगते हुए लावारिस अवस्था में रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किए गए बालक को एएचटी टीम द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शिक्षार्थ, ‘मेरी पहली पुस्तक, देकर चाइल्ड लाइन गोरखपुर में समस्त आवश्यक कार्यवाही हेतु दाखिल किया जा रहा है। उक्त बालक के परिजनों का पता लगाकर उनके परिजन को सूचित करते हुए नियमानुसार, सीडब्लूसी के माध्यम से परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।