
मौके पर पहुँची पुलिस के साथ डाग स्क्वायड टीम
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l शहर कोतवाली के रोडवेज स्थित एक शापिंग माल के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों मे शूटकेश मिलने के बाद मौके पर सनसनी फैल गयी। शापिंग माल के कर्मचारियों द्वारा इस सम्बन्ध मे रोडवेज चौकी पुलिस को सूचना दी गयी, सूचना के बाद रोडवेज चौकी इंचार्ज ने अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। जब शापिंग माल के कर्मचारियों से सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए कहा गया तो कर्मचारियों ने बताया कि, सुबह 6 बजे इनवर्टर बंद होने से उसके बाद की कोई फुटेज रिकार्ड नहीं हो पायी है। उससे पहले यह शूटकेश यहां पर नहीं था।
मामला संदिग्ध होने पर डाग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया। डाग स्क्वायड टीम के आने के बाद, संदिग्ध शूटकेश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस बावत रोडवेज चौकी इंचार्ज से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि कोई खतरे की बात नहीं है, लगता है कोई अपना शूटकेश भूल गया है।
More Stories
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में