
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)| उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई बैतालपुर जनपद देवरिया के ब्लॉककार्यकारणी की बैठक B.R.C अवराचौरी बैतालपुर पर संपन्न हुई। बैठक में बेसिक शिक्षकों की समस्याओं, सरकार व विभाग द्वारा बेसिक शिक्षकों की उपेक्षा व भेदभाव पूर्ण रवैया, निःशुल्क चिकित्सा बीमा को लागू करने,स्थानांतरण,पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली हेतु अधिकाधिक शिक्षकों की सदस्यता व एकजुटता, अनावश्यक वेतन कटौती व निलंबन कर शिक्षकों के शोषण, एरियर भुगतान, कंपोजिट ग्रांट का अनियमित प्रेषण,खाद्यान्न आवंटन में समस्या, नगर पंचायत में शहरी HRA आदि के शीघ्र समाधान न किये जाने की स्तिथि में आन्दोलन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि शिक्षकों द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्य निष्पादन के बाद भी लंबित समस्याओं के निराकरण पर विभाग व सरकार गम्भीर नही है, लगातार बदनाम किये जाने की साजिश की जा रही है। शिक्षकों के नैसर्गिक कार्यो में बाधा पहुँचायी जा रही है। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी सदस्यों के संगठित प्रयास से संघर्ष के लिए अग्रणी भूमिका निभाएगी। युवा शिक्षक संघ अपनी दमदार भागीदारी निभाने को तैयार रहे।
जनपदीय कोषाध्यक्ष एवं ब्लॉक के मंत्री जय प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के हित में सदैव तत्पर प्राथमिक शिक्षक संघ को और मजबूत बनाने में युवा शिक्षक संगठन को मजबूत करें। निःशुल्क चिकित्सा बीमा शिक्षकों के साथ छलावा है, सरकार शिक्षकों पर NPS जबरदस्ती थोप रही है।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के मुखिया डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा पुरानी पेंशन बहाली हेतु देशव्यापी आंदोलन की रणनीति पर अग्रसर है।
ब्लॉक के कोषाध्यक्ष त्रिलोकी यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक हित निहित है। शिक्षक संघ को बांट कर कमजोर बनाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है।अपने सभी लाभों के लिए जमीनी संघर्ष के लिए हम सभी को तैयार रहना होगा।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक के अध्यक्ष संजय मिश्र व संचालन ब्लॉक के उपाध्यक्ष गोपाल राय ने किया।
बैठक में राकेश कुमार चतुर्वेदी, अमित कुमार श्रीवास्तव , सुषमा सिंह, संजय दुबे ,विपुल कुमार शर्मा , रागिनी सिंह ,कृतिदेव पांडे ,मिथिलेश कुमार सिंह, संदीप शेखर सिंह, मार्कंडेय दीक्षित ,संतोष कुमार सिंह ,नितेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता अशोक कुमार, जयप्रकाश आजाद ,कृष्ण ध्यान पांडे ,नीरज श्रीवास्तव ,दिलीप कुमार ,जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रामेंद्र कुमार गौतम ,लाल साहब, रामप्रवेश यादव ,पूनम त्रिपाठी मीरासिंह ,अश्वनीश्रीवास्तव ,महीप राम त्रिपाठी, उत्तम सिंह,विश्वजीत पटेल आदि शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न