July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पंचायत भवनो के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता के लिए समीक्षा बैठक

सिद्धार्थनगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थित में जनपद के अवशेष, पंचायतो भवनों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराये जाने के संबध में समीक्षा बैठक डीपीआरसी सभागार (विकास भवन) में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने ग्राम पंचायत सचिव से पंचायत भवनों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराये जाने के संबध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि जहां पर पंचायत भवन के निर्माण हेतु भूमि न मिल पा रही हो वहां पर लेखपाल, तहसीलदार से मिलकर भूमि चिन्हित कराये। भूमि चिन्हित कराकर शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से पंचायत भवन का निर्माण कराये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, संबधित ग्राप प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल आदि उपस्थित थे।