February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात शव का शिनाख्त ,घटना में शामिल अभियुक्तगणो किया गिरफ्तार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) सहजनवा थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात लाश का शिनाख्त करते हुए हत्या करने वाले हत्यारों को सहजनवा पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि खोराबार थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना का अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी शादी पीपीगंज थाना क्षेत्र में हो गई थी लेकिन उसका आना-जाना लगा हुआ था क्योंकि लड़की का पति बाहर रहता था मुन्ना लड़की के घर रिश्ते का भाई बताकर लड़की के घर आया जाया करता था कुछ दिन पहले लड़की का पति अपने घर पर ही आकर रहने लगा लड़की के पति को कुछ सक हुआ तो पति पत्नी में अक्सर विवाद होने लगा पति ने पत्नी के साथ मिलकर योजना बनाई लड़की ने अपने ससुराल में मुन्ना को बुलाकर पहले मुन्ना को शराब पिलाया। उसके बाद सर पर डंडे परहार कर धायल कर दिया 24 घंटे तक मुन्ना को अपने घरों में मारा समझ कर रखा रहा अगले दिन सहजनवा थाना क्षेत्र के बक्सा मटीयारी के पास बोरे में भर कर फेक दिया भैस चराने वाले चरवाह भैस चराते समय लाश को देख कर पुलिस को सूचना दिया घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी तथा फॉरेंसिक टीम पहुंचकर साक्ष इकट्ठा कर शिनाख्त के लिए भेज दिया फोटो के आधार पर मुन्ना के रूप में शिनाख्त करने में सफल रही परिवार जनों ने प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया जिसके आधार पर अभियुक्त व उसकी पत्नी सीता शर्मा पत्नी राहुल शर्मा निवासी बेलघाट बुजुर्ग थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर राहुल शर्मा पुत्र मणिलाल शर्मा निवासी बेलघाट बुजुर्ग थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। एसएसपी ने बताया कि 14/12/2022 को जरिये 112 कन्ट्रोल रुम सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव बोरे मे लपेट कर सहजनवा थाना क्षेत्र मे माडर रेगुलेटर के पास बंधे के किनारे फेका हुआ है उक्त सूचना पर मौके पर पुलिस पहुच कर फारेन्सिक टीम से जांच कराकर शव को कब्जे मे लिया गया तथा शव की शिनाख्त हेतु आस पास के गांव व थानो मे पतारसी सुरागरसी की गयी जिसके क्रम मे जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम बेलघाट बुजुर्ग थाना पीपीगंज मे राहुल शर्मा के घर पर उक्त यूवक अक्सर देखा जाता था जो खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर टीकर का रहने वाला है स्थानीय पुलिस की सहायता से परिजन से सम्पर्क करने पर युवक की शिनाख्त मुन्ना पुत्र राजेन्द्र उम्र करीब 28 के रुप मे हुयी पतारसी सुरागरसी से पता चला कि मुन्ना का सम्बन्ध गांव की ही युवती से था जिसकी शादी थानाक्षेत्र पीपीगंज मे हुयी थी तथा पतारसी सुरागरसी व मुखबिरान की सूचना से राहुल शर्मा के घर दिनांक 12 /12/22 को मृतक मुन्ना के आने की जानकारी प्राप्त हुई तथा अभियुक्त राहुल शर्मा व उसकी पत्नी सीता शर्मा को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ करने से ज्ञात हुआ कि मृतक का सम्बन्ध राहुल शर्मा की पत्नी से था तथा राहुल शर्मा स्वयं बाहर रहकर कारपेन्टर का काम करता था लेकिन जब राहुल शर्मा दिवाली मे घर आया तो अपनी पत्नी व मुन्ना के बीच की नजदीकी देखकर उसे शक हुआ और अपनी पत्नी को मुन्ना से सम्बन्ध रखने पर मना किया लेकिन मुन्ना द्वारा अभी भी सम्बन्ध रखने पर राहुल व उसकी पत्नी द्वारा योजना बना कर दिनाक 12/12/22 की रात मे मुन्ना को घर थानाक्षेत्र पीपीगंज बुला कर काफी शराब पिलायी गयी व मौका देखकर सर मे डण्डे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गयी तथा पूरी रात व पूरा दिन शव को घर मे ही छिपा कर रखा गया तथा 13 की रात को सुनसान रास्ते का लाभ उठा कर मोटर साइकिल पर शव को बोरे मे बांधकर अपनी पत्नी के साथ लाकर शव को करीब 6 से 7 किमी की दूरी तय करके माडर रेगुलेटर के पास बन्धे के किनारे थानाक्षेत्र सहजनवा मे फेंक दिया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मृतक की मृत्यु का कारण सर मे चोट आने से होने की पुष्टि हो रही है अभियुक्तो द्वारा मृतक का मोबाइल व जुते पन्नी मे बांधकर सिसई घाट राप्ती नदी मे फेक दिया गया जिसकी तलाश का प्रयास किया जा रहा है। तथा सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने हेतु टीम लगायी है व सर्विलांस के मदद से मोबाइल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव थाना सहजनवा
उ0नि0 सुशील सिंह थाना सहजनवा उ0नि0 सत्यदेव थाना सहजनवा का0 इन्द्रजीत यादव थाना सहजनवा का0 अंकित दूबे थाना सहजनवा का0 श्री प्रकाश यादव थाना सहजनवा का0 विजय यादव थाना सहजनवा म0का0 नेहा कुमारी थाना सहजनवा गोरखपुर ।